बदायूँ जिले के विसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहाँ पूनम नाम की आशा संगिनी ने उनको मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में से तीस प्रसेंट राशि मनीषा रस्तोगी वीसी पी एम पर लेने का आरोप लगा है । आरोप है कि मनीषा रस्तोगी वीसी पीएम वार वार धमकी देती है कि अगर आपने हमारा हिस्सा नहीं दिया तो आप सभी को नोकरी से निकाल दिया जायेगा । जिसकी रिकार्डिंग आडियो भी वायरल हो रही है
हम आपको बता दें कि मनीषा रस्तोगी इससे पूर्व विल्सी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर तैनात थी वहाँ भी विवादित रहने व अवैध वसूली की शिकायत पर उन्हें विल्सी से हटा कर विसौली में तैनात कर दिया इसके वाद एक फिर से आशाओ से रुपये मांगने का ऑडियो वायरल हो गया । उन्होंने बताया है कि वीसी पी एम डिलीवरी केश पर भी रुपये मांगती है।जिसमें वीसी पीएम मनीषा रस्तोगी रुपये मांगते सुनाई दे रहीं है । इस सम्बन्ध में लगभग दो दर्जन आशाओं ने जिलाधिकारी व सीएमओ को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की माँग की है । उन्होंने कहा कि कोई विभागीय अधिकारी भष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने को तैयार ही नहीं है ।
इस संबंध में जब सीएमओ प्रदीप कुमार वॉष्णेय से जानकारी ली गयी तो बताया कि जाँच कमेटी गठित कर दी गयी है जाँच के उपरांत ही कार्यवाही की जायेगी ।
अब देखना होगा कि इन पर कार्यवाही होती है या जाँच का झुनझुना थमा दिया जाता है ।।