प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रशासनिक सेवा में चयनित वैष्णवी और ईशान को किया गया सम्मानित, मिली बधाई
न्यूज़ 11 और पेंशनर्स कल्याण असोसिएशन के तत्वाधान में डॉ संपूर्णानंद टाउन हॉल गोण्डा में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है , बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर डॉ शेर बहादुर सिंह ने कहा की प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ– साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। समारोह में उपस्थित सभी एस्पिरेन्ट्स ने एक – एक करके अपने सवाल चयनित वैष्णवी और ईशान से रखे कि कैसे क्या किया जाए कि सफलता मिले उनको भी ।
समापन के समय चयनित वैष्णवी पाल ने कहाँ की ऐसे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होने से बच्चों को प्रेरणा और हौसला मिलता है और वो एक सही दिशा में आगे बढ़ते है । समारोह में आये हुए सभी विशेष अतिथियों ने न्यूज़ 11 के संस्थापक रेहान खान और पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन को धन्यवाद दिया और कहाँ की जिले में प्रतिभाएं बहुत है लेकीन उनका सम्मान और उन्हें प्रोत्साहित करने वाले कम है , ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिभावान बच्चों को भी प्रोत्साहन मिलता है और जिले में ऐसे कार्यक्रम होने भी चाहिये ।
समारोह का संचालन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने किया और समारोह को सफल बनाने में श्री के बी सिंह , अमित पाण्डेय ,आकृति सिंह , इरफान , पम्मू श्रीवास्तव ,सत्यम आदि ने अपना समय और विशेष योगदान दिया ।