गोण्डा
लंबे समय से गैरहाजिर गोण्डा के दो डॉक्टर हुए बर्खास्त, डिप्टी सीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई ।
गोंडा में दो चिकित्साधिकारी अनाधिकृत रूप से शासकीय ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें, डॉक्टर मुजम्मिल हुसैन और डॉक्टर प्रीति गुप्ता शामिल हैं।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि जनमानस की सेवा करने का दायित्व मिलना सौभाग्य की बात है। उत्तर प्रदेश सरकार में अपने कर्तव्यों का पालन न करने वाले को बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सभी डॉक्टर मेहनत व ईमानदारी से मरीजों की सेवा करते रहें ।।