आरिफ और सारस की दोस्ती जितनी सुर्खियों में थी. उससे ज्यादा उनका बिछड़ना चर्चा में बना रहा. आलम यह रहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुद आरिफ के साथ सारस से मिलने कानपुर चिड़ियाघर पहुंचे थे. हालांकि तब क्वारंटाइन रहने की वजह से आरिफ और सारस को नहीं मिलाया गया था. अब जब क्वारंटाइन का समय पूरा हो गया है, तो आज एक बार फिर से आरिफ अपने दोस्त सारस से मिलने पहुंचा. आरिफ को देख सारस चहकने लगा. यही नहीं, वीडियो में आप देख सकते हैं किस प्रकार से आरिफ और सारस एक दूसरे से मिल रहे हैं.आरिफ अपने सारस दोस्त से मिलने कानपुर चिड़ियाघर पहुंचे. जैसे ही आरिफ आज बाड़े के पास पहुंचे तो सारस खुशी से चहकने लगा. वह बेचैन दिखा. आरिफ ने सारस को उड़ने के लिए कहा तो वह बाड़े के अंदर ही उड़ने लगा.