December 10, 2023 |

BREAKING NEWS

नगर पंचायत शाहजहांपुर के सपा गठबंधन उम्मीदवार ने उड़ाए सभी प्रत्याशियों के होश


Listen to this article

नगर पंचायत शाहजहांपुर के सपा गठबंधन उम्मीदवार ने उड़ाए सभी प्रत्याशियों के होश

कस्बे की सियासत में नया मोड़,बसपा कैंडिडेट के साले भी हुए सपाई,सपा प्रत्याशी नसीब आलम को दिया समर्थन,
रूठे हुए भी हुए सपा प्रत्याशी के समर्थन में एक,
जनसैलाब बता रहा हे अबकी बार सपा प्रत्याशी नसीब आलम की नैया पार लगाने का मन कस्बे वासियों ने बना लिया,
शाहजहॉपुर के लोगो ने नसीब आलम का तन मन धन से साथ देने का वादा किया,
आपको बता दें शाहजहापुर नगर पंचायत में पूर्व चेयरमैन पति तबारक उल्ला खान,वसी खान, अयाज खान,भाजपा के नवनीत अग्रवाल और सपा के नसीब आलम खान चुनाव मैदान में उतरे है,हालाकि जीत के दावे तो सभी करते है लेकिन जनता किसके साथ है आज ये बता दिया सपा प्रत्याशी ने पद यात्रा निकाल कर सभी प्रत्याशियों के माथे पर परेशानी पैदा कर दी है,नसीब आलम ने दिखा दिया अबकी बार शाहजहापुर की जनता सपा को वोट करने के लिए उत्साहित है जगह जगह समर्थकों ने फूलमालाएं पहनाकर नसीब आलम को समर्थन किया,पद यात्रा देख सभी लोगो की जुबान पर बस एक ही नाम था अबकी बार नसीब आलम को ही चेयरमैन बनाएंगे और सपा को जिताएंगे,एक तरफा अपने पक्ष में जनता का रुझान देखकर नसीब आलम ने कहा की जीत कमसेकम 2 हजार वोटो से होगी,इस रैली में बसपा कैंडिडेट तबारक उल्ला खान के साले शोएब खान ने भी तन मन धन से सपा के नसीब आलम खान को समर्थन देकर बसपा प्रत्याशी की मुश्किलें और बढ़ा दी है,अब जनता एक सुर में नसीब आलम खान को जिताने के लिए निकल पड़ी है इस पद यात्रा में सपा नेता मास्टर जी के बेटे अथहर खान युवा नेता मुमताज पठान,पूर्व प्रधान अब्दुल वाहिद कुरैशी,खुर्रम,नदीम,शहजाद,शानू, अथहर खान महल,गालिब खान,काशिफ,इमरान,खुर्रम,शाह आलम आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट राशिद खान


0
0

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.