निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 15 छेदीपुरवा से प्रकाश आर्य उर्फ हीरू ने भरा निर्दलीय पर्चा
आज नामांकन के आखिरी दिन पर्चा भरने के बाद जब हमारे संवाददाता ने प्रकाश आर्य से सवाल पूछा कि आज आपने पर्चा दाखिल किया है वार्ड नंबर 15 से तो किन मुद्दों को लेकर आप जनता के बीच जाएँगे तो इन्होंने कहा की जनता का विश्वास मेरे साथ पहले भी रहा है औऱ मुझे आज भी विश्वास है की इस बार भी जनता मुझे जीत दिला कर ही मानेंगी औऱ आज नामंकन में जो भी लोग मेरे साथ है उन्हें मैं भाड़े पर लेकर नही आया हूँ , ये उनका प्यार है मेरे प्रति , मैंने अपने पाँच सालों के काम पर जनता का विश्वास जीता है औऱ इस बार भी अगर जनता का प्यार मिला मुझे तो जो भी अधूरे काम बचें है वार्ड के वो निश्चित रूप से पूरे होंगे । पार्टी के प्रति जो सवाल पूछे गये उसपर आर्य का कहना था की मैं किसी पार्टी विशेष से नही जुड़ा हूँ और न ही किसी पार्टी का पदाधिकारी हूँ मैं योगी आदित्यनाथ जी के संगठन से जुड़ा हूँ औऱ मैंने पार्टी में अपने टिकट का प्रस्ताव जिला अध्यक्ष को दिया लेकिन हमको दरकिनार किया गया और पैनल में हमारा नाम नही भेजा गया । मैंने जो पांच सालों में काम किये है उसी को लेकर मैं जनता के बीच जा रहा एक बार फिर औऱ हवा हवाई चुनाव मैं नहीं लड़ता अपने पाँच साल के काम के बल पे जनता के बीच रहा हूँ और मुझे पूरा विश्वास है कि जनता मुझे इस बार भी मौका देगी ।।
रिपोर्ट अहमद हसन