मतदाताओं को ठोक-बजा कर पालिका अध्यक्ष चुनना चाहिए।
चुनाव ही एक ऐसा मौका है जब हम अपने विवेक से काम लेते हुए सबको सम्मान देने वाले प्रतिनिधि को चुनते हैं। सभी उम्मीदवारों के बारे में सभी जानकारी लेकर ही वोट करना चाहिए। लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने की ज़िम्मेदारी मतदाताओं पर है। ऐसे कोई प्रत्याशी नहीं चुने जाने चाहिए। जो लोकतांत्रिक व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हैं। अच्छे उम्मीदवार का चुनाव हो। इसके लिए मतदाताओं को जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। सभी को मतदान के लिए प्रोत्साहित करते रहने की जरूरत है। ऐसे व्यक्ति का चुनाव हो जो सभी का मान-सम्मान करे।
कुछ ही दिनों में एक महत्वपूर्ण मतदान होने वाला है जो है नगर निकाय चुनाव का मतदान यह एक ऐसा मतदान है जो आने वाले 5 वर्षों के लिए गोण्डा शहर का भविष्य निर्धारित करेगा। इसी क्रम में आज चुनाव का महाकवरेज करने न्यूज़ 11 की टीम पहुँची गोण्डा नर्सिंग होम में जहाँ होने वाले मतदान पर सुप्रसिद्ध महिला डॉक्टर अनीता मिश्रा और डॉक्टर पुण्योदय मिश्रा से टीम ने कुछ सवाल मतदान को लेकर किये और मतदान करने में उनकी क्या राय या क्या मुद्दे होंगे मतदान करने को लेकर तो उन्होंने कहाँ मतदान हम उन्हीं को करेंगे जिसका मुद्दा शहर को स्वच्छ , सुंदर और विकास के पथ पर करने के लिये अग्रसर होगा किसी जात, मत ,मजहब का न होकर केवल और केवल जो शहर को बेहतर ,स्वच्छ और विकास की बात करे हमारा वोट उन्हीं को होगा , उन्होंने जनता से अपील की मतदान आपका अधिकार है उसे ज़रूर करें जिससे आपका प्रिय उम्मीदवार जो गोण्डा शहर को और शिखर पर ले जाने वाला उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में बाज़ी मारे । जब डॉक्टर पुण्योदय मिश्रा जी से चुनाव के मुद्दों पर बात की गई तो उन्होंने कहाँ की मुझे वो दिन याद है आज भी जब भोपाल को नंबर वन पर और गोण्डा को निचले नंबर पर स्थान मिला था ये हमारे लिये एक दुर्भाग्यपूर्ण बात थी कि हम जहां रहते है वहाँ की मुख्य समस्या है स्वच्छता को लेकर , पानी निकासी को लेकर और भी कुछ मुद्दें है अगर ये ही सेवायों से हम वंचित रहे तो ये शहर के लिए अच्छा नही है , बदलाव बहुत से हुए है पिछले वर्षों के अपेक्षा जो अब शहर में देखने को मिलते है तो इसपर उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहाँ की जब हमारे पास बैलेट का अधिकार है तो हम बुलेट का इस्तेमाल क्यों करें और जनता से प्रार्थना और अपील की अपना मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करें नही तो कहीं आपका अपना उम्मीदवार ही इस दौड़ में पीछे न हो जाये वहीं जब डॉक्टर अनीता मिश्रा से राजनीति में आने के सवाल पर पूछा गया कि आपकी लोकप्रियता इतनी है लोग आपको प्यार और आशीर्वाद दोनों देते है तो एक बार अपना राजनीति में हाथ आज़माये तो उन्होंने साफ तौर इस बात को नकारते हुए कहाँ की मेरा काम है जनता की सेवा करना और वो मैं एक डॉक्टर के रूप में कर रहीं ये ज़रूरी नही की राजनीति में आने के बाद मैं हर एक कि अपेक्षा पर खरी उतरूँ , सेवा के भाव रख कर जो मुझे जनता से प्रेम मिलता है वो मेरे लिये एक अदभुत एहसास है और मुझे खुशी भी इसमें ही मिलती है ।
रिपोर्ट अहमद हसन