अम्बेडकर नगर
खाने में छिपकली से मचा मेडिकल कॉलेज में मचा हड़कंप
राजकीय मेडिकल कालेज अम्बेडकरनगर में बड़ी लापरवाही सामने आई है ,, यहाँ भर्ती मरीज के खाने छिपकली मिलने से हड़कम्म्प मच गया,, मरीज के तीमारदार ने इसका वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया,, मेडिकल कालेज प्रशासन मामले में लीपापोती करता हुआ नजर आ रहा है,,प्रिंसिपल मेस वाला का बचाव करते हुए कह रहे छिपकली खाना बनाते समय नही बाद में पड़ी होगी,,हालांकि दो सदस्यीय जाँच कमेटी बैठा दी गयी है,,
राजकीय मेडिकल कालेज सद्दरपुर के वार्ड ने 8 में भर्ती एक मरीज के खाने में बीती रात छिपकली मिलने से हड़कम्प मच गया,, मरीज के साथ आये तीमारदार ने खाने की प्लेट में छिपकली के साथ वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया गया,, साथ ही इसकी शिकायत मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल से किया,, प्रिंसिपल मामले में दो सदस्यीय जांच टीम का गठन करने की बात कर रहे है,, हालांकि वे मेस संचालक का बचाव करते भी नजर आए,, उनका कहना है कि छिपकली को देखकर लग रहा है कि वह खाना बनाते समय नही गिरी होगी,,बल्कि बाद में गिरी होगी,,क्योकि छिपकली को चोट नही है और न ही वह जली है न फ्राई हुई है,, खाना बांटने वाले को हटा दिया गया है,, बाकी जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही होगी,,जाँच टीम का गठन डीएम के द्वारा पूछे जाने के बाद ही किया गया,,उसके पहले तो सिर्फ एक चेतावनी पत्र जारी कर मामला रफा दफा करने का प्रयास किया गया,,