उन्नाव
उन्नाव की बेलगाम खाकी की जरा देखो जुबानी
बिना हेलमेट के बाईक चला रहे होमगार्ड से जब राहगीर ने हेलमेट के बारे में पूछा
साहब को अपनी खाकी का इतना घमंड है कि मां बहन की गालीया खुले आम देने लगे
राहगीर ने पूछा साहब अगर फोटो खींचकर किसी ने आपका चालान कर दिया तो
साहब ने गालियां देते हुए कहा किसकी इतनी हिम्मत है जो मेरा फोटो खीचेगा
आम आदमी को हेलमेट लगाना अनिवार्य होता है लेकिन उन्नाव की पुलिस को हेलमेट न लगाने की किसने छूट दी है
गाली बाज होमगार्ड का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो उन्नाव पुलिस ने संज्ञान लेते हुए होमगार्ड के कमांडेंट अफसर को कार्यवाही के लिए निर्देस्त कर दिया
अब देखना होगा ट्राफिक नियमो की धज्जियां उड़ाने के साथ गाली बाज होमगार्ड के जवान पर किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है
वायरल वीडियो