मुजफ्फरनगर
कलयुग के श्रवण ने बेटों को कराई कावड़ यात्रा
जनपद मुजफ्फरनगर में अनोखा श्रवण कुमार देखने को मिला यह सरवन कुमार अपने माता पिता को नहीं बल्कि अपने 13 वर्षीय व 10 वर्षीय दोनों बच्चों को कावड़ में बिठाकर यात्रा करा रहा है। मेरठ निवासी सतेंद्र कुमार ने बताया कि वह इससे पहले अपने माता-पिता को कांवड़ में बिठाकर यात्रा करा चुके है। सत्येंद्र कुमार ने कहा कि हर कोई यही सोचता है कि वह प्रधानमंत्री बन जाए पायलट बन जाए उसी क्रम में, मैं भी अपने बच्चों को श्रवण कुमार की शिक्षा दे रहा हूं। जिससे कि इन्हें भी पता चले कि कोई श्रवण कुमार था या नहीं था। अनोखे सरवन कुमार ने संदेश देते हुए कहा कि अपने मां-बाप की सेवा करनी चाहिए इस दुनिया में मां बाप से बढ़कर और कोई नहीं है।