9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनियाभर में भारत का डंका बज रहा है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक सियाचिन से लेकर समुंद्र तक योगा का क्रेज दिख रहा है। गोंडा जिले में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिले के गोल्डन फेयरी में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर देवीपाटन मंडल के मंडल आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा जिलाधिकारी नेहा शर्मा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन मौली ने किया। तत्पश्चात योग प्रशिक्षक ने लोगों को योगा का अभ्यास कराया ।
योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है जिसका प्रसार अब विदेशों तक हो रहा है। विदेशों तक योग के प्रसार का श्रेय योग गुरुओं को जाता है। भारतीय योग गुरुओं ने विदेशी जमीन पर योग की उपयोगिता और महत्व के बारे में जागरूक किया। आज दुनियाभर में योग को लोग अपने जीवन में शामिल कर रहे हैं और योगासनों के अभ्यास से स्वस्थ मन और तन की प्राप्ति का प्रयास कर रहे हैं। योग की इसी उपयोगिता से सभी को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है। आज गोंडा जिले के सैकड़ों स्थानों पर शिविर आयोजित लोगों को योग का अभ्यास कराया गया ।।