गोंडा में नगर निकाय चुनाव को लेकर 4 मई को मतदान होना है. इसके साथ ही जिले में सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था. बीजेपी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की तीन नगर पालिका और सात नगर पंचायत पद के प्रत्याशियों ने नामांकन किया तो वहीं गोंडा नगर पालिका में बीजेपी से पूर्व विधायक तुलसीदास रायचंदानी की बहू लक्ष्मी रायचंदानी ने नामांकन किया. समाजवादी पार्टी से उजमा राशिद ने नामांकन कर जनता के कई मुद्दों को लेकर जाने की बात कही तो वहीं कांग्रेस पार्टी से रुखसाना ने भी नामांकन कर दिया है.
गोंडा नगर पालिका के बीजेपी टिकट की दावेदारी कर रहे निर्मल श्रीवास्तव की पत्नी संध्या श्रीवास्तव ने भी निर्दलीय नामांकन किया है क्योंकि बीजेपी के हाईकमान ने इस बार उनको टिकट नहीं दिया. गोंडा नगर पालिका में बीजेपी से टिकट की दावेदारी करने की लंबी लिस्ट थी लेकिन पार्टी हाईकमान ने पूर्व बीजेपी विधायक की बहू लक्ष्मी रायचंदानी पर भरोसा जताया है तो वहीं टिकट की दावेदारी कर रहे कुछ लोग निराश भी हैं ।
सपा ने निवर्तमान चेयरमैन उजमा राशिद को सपा ने एक बार फिर अपना प्रत्याशी बनाया है। नामांकन के अंतिम दिन नामांकन करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुई। अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर क्या कहा आप खुद सुने।
गोंडा नगर पालिका की निवर्तमान चेयरमैन सपा प्रत्याशी उजमा राशिद ने नामांकन किया। नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहां कि नगरपालिका के अधूरे कामों को वह पूरा करेंगी। एक बार फिर उन्होंने शहर में हो रहे जलभराव की समस्या से जनता को छुटकारा दिलाने का भरोसा दिया।
गोंडा नगरपालिका की निवर्तमान चेयरमैन उजमा राशिद ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल में जो काम अधूरे रह गए हैं। उन्हें वह पूरा करेंगी। शहर को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए सीवर लाइन उनकी प्राथमिकता में है। शहर में पार्किंग की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगी। इसके अलावा रोड पर ठेला लगने के कारण नगर वासियों को जाम की समस्या होती है। इसके साथ ही ठेले वालों को भी परेशानी होती है। उनके लिए एक स्थल निश्चित किया जाएगा। उनके कार्यकाल में शहर की नजूल जमीन कब्जा होने के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं है। मेरे स्तर से ऐसा नहीं हुआ है। शहर में जलभराव हो रहा है। उसके कई कारण हैं। शहर में जितने तालाब नाले थे। सब कब्जा हो गए। आप 5 साल रह चुकी हैं। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार वह जल निकासी की समस्या का पूरा प्रयास करेंगी। बीजेपी के पूर्व विधायक से आशीर्वाद लेने के सवाल पर कहा कि वह बड़े हैं। हमेशा आशीर्वाद देंगे। कूड़ा डंपिंग पर कहा कि इस बार उसका स्थाई समाधान होगा।
इस बीच संध्या निर्मल श्रीवास्तव ने पर्चा दाखिल के बाद उनके पति रूपेश श्रीवास्तव उर्फ निर्मल श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए उनकी आंखे छलक गई फूट फूट कर रोने लगे। उनोहने भाजपा जिला संगठन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका साथ अन्याय हुआ है जिला संगठन ने उनका नाम तक प्रदेश में नही भेजा। निर्मल श्रीवास्तव ने बताया उनके साथ में पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी एक बार छल किया गया है जिससे नाते उन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था और चुनाव जीते थे और इस बार फिर वह निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किए हैं उन्होंने कहा कि 2006 में चुनाव लगा जिसमे मुझे गोंडा की जनता ने 70 प्रतिशत वोट मिले 30 प्रतिशत में बाकी दल को वोट मिले। 2012 ने 18000 वोट मिले मैं जीत कर निर्दलीय के रूप में चेयरमैन बना गोंडा की सेवा किया। इस बार हमने पांच साल तक भाजपा के लिए काम किया,और पार्टी ने टिकट का वादा किया था लेकिन फिर भी हमे टिकेट नही दिया ,जबकि 18 सालों से नगरवासियों की सेवा और संघर्ष कर रहा हूँ,इसी बीच मेरे भाई और पिता की हत्या कर दी गयी ,मेरे साथ अन्याय हुआ है। निर्दलीय के रूप में अपनी पत्नी को लड़ा रहा हूं और जीत हासिल करूंगा। जनता हमारे साथ है ,क्योंकि जनता के सुख दुख में हमेशा खड़े रहा हूँ,इसलिए जनता का प्यार और आशीर्वाद हमे हमेशा मिलता रहा है ।
रिपोर्ट अहमद हसन