December 10, 2023 |

BREAKING NEWS

चार पहिया वाहन को किया हेलमेट का चालान


Listen to this article

पुलिस का अजब गजब कारनामा,चार पहिया वाहन में किया हेलमेट का चालान, हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाने को मजबूर चालक

हमीरपुर जिले की मुस्करा थाना के अजब पुलिस का गजब कारनामा जिसकी वजह से चार पहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर वाहन चलाने को मजबूर है। ऐसा न करने पर मुस्कुरा थाना पुलिस ने एक वाहन स्वामी का गाड़ी चलाते समय हेलमेट ना पहनने पर 1000 रुपया का चालान कर दिया है।

मामला मुस्करा थाना कसबे का है जहाँ पुलिस ने अखबार की सप्लाई करने वाली एक क्रूज़र गाडी मालिक का हेलमेट ना पहनने पर चालान कर दिया है। जिसके बाद गाडी मालिक डर गया है, और अब सीट बेल्ट की जगह हेलमेट पहन कर वाहन चला रहा है। दर असल मुस्करा कसबे में छे थोक का रहने वाला पवन कुमार अपनी क्रूज़र गाडी से अखबार की सप्लाई करता है। बीती 18 अप्रैल को पवन कुमार का ड्राइवर राठ कसबे से जब अखबार की सप्लाई कर के आ रहा था तभी मुस्करा थाने में तैनात दरोगा ने गाडी रुकवाई और क्रूज़र की फोटो खींचते हुए उसका चालान कर दिया।

गाडी मालिक पवन कुमार के मोबाइल पर जब बिना हेलमेट गाडी चलाने का मैसेज पहुंचा तो वह हैरत में पड़ गया। और वह इसकी शिकायत लेकर आला अधिकारीयों के पास गया जहाँ उसको आश्वासन दिया गया की उसका चालन रिजेक्ट कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं तो वह अब हेलमेट पहन कर गाडी चलाता है। पवन कुमार ने बताया की मुस्करा थाने में तैनात दरोगा नन्द किशोर यादव जिसने चालान किया है, वह अब शिकायत करने पर गाडी सीज़ करने की धमकी दे रहा है। इसी दहशत में वह हेलमेट पहन कर गाडी चला रहा है, और ड्राइवर को भी हेलमेट पहन कर गाडी चलाने की नसीहत दी है।

रिपोर्ट संदीप कुमार

 


0
0

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.