गोंडा नगर निकाय चुनाव:निर्दल प्रत्याशी प्रकाश मित्र ने झोंकी ताकत वार्ड नंबर 15 छेदीपुरवा से किया डोर टू डोर जनसंपर्क
निकाय चुनाव की सरगर्मी और मौसम का तालमेल उम्मीदवारों का पसीना निकालता दिखाई दे रहा है। वार्ड नंबर 15 छेदीपुरवा के उम्मीदवार प्रकाश मित्र उर्फ हीरू ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क । जनसंपर्क दौरान जब प्रकाश मित्र से वार्डों में किये गए पांच साल के कार्यों का ब्यौरा जानना चाहा तो उन्होंने बड़ी बेबाकी से अपने किये हुए काम को गिनाया और कुछ प्रमुख कार्य भी बताये की जब वो सभासद बने तो उनका सफर कैसा रहा , उन्होंने बताया कि मेरे वार्ड में एक ऐसा भी मोहल्ला था जहाँ पानी की निकासी और रोड की बड़ी समस्या थी आये दिन उसमें कोई न कोई गिरता था या गंदे पानी से उत्त्पन्न होने वाली बीमारियों का सामना उसे करना पड़ता था लेकिन आज वहाँ के लोग बहुत खुश है मेरे काम से ऐसे ही कुछ अन्य मार्गों का काम और नाली निर्माण हुए है जो गिनाए नही जाते क्योंकिं ये जनता की समस्या थी जिसको करवाना एक अच्छे प्रतिनिधि का फर्ज होता है और आज जनता का विश्वास मेरे साथ है की इस बार भी जनता मुझे जीत दिला कर ही मानेंगी औऱ इस बार भी अगर जनता का प्यार मिला मुझे तो जो भी प्रस्ताव बजट के आभाव में रह गए है वो भी इस बार पूरे होंगे और एक आदर्श वार्ड के रूप में मेरा वार्ड होगा और उन्होंने कहाँ की जनसंपर्क में सिर्फ मैं अपने पाँच साल के कामों को बताने जाता हूँ कि मैंने वार्ड के लिए क्या किया है और मेरे द्वारा किये हुए काम को जनता सराह भी रही है , उन्होंने साफ तौर से कहाँ की मैं किसी पार्टी से नही हूँ जनता की समस्याओं का निराकरण करना मेरा काम है और जनता की सेवा करना मेरा कर्तव्य है उनका बेटा बनकर, उनका भाई बनकर और उनके परिवार का होकर इसी विश्वास के साथ जनता के साथ पाँच साल था और आगे भी मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता मुझे अपना प्यार एक बार फिर देगी ।
रिपोर्ट अहमद हसन