इटावा
सस्पेंड होने से नाराज़ युवक टावर पर चढ़ा
टावर पर चढ़े युवक के परिजन मौके पर पहुंचे
पापा नीचे आ जाओ की बेटी ने लगायी गुहार , वही टावर पर चढ़े युवक की पत्नी का रो- रो कर हुआ बुरा हाल ।
मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन बंधा रहे है परिजनों को ढांढस
पोस्ट ऑफिस की नौकरी से सस्पेंड होने से नाराज है युवक बहाली
के आसार न दिखने पर नाराज युवक चढ़ा बीएसएनएल टॉवर पर
सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीएसएनएल कार्यालय में लगे टावर पर चढ़ा युवक ।।