व्यवसायी के घर हुई चोरी का खुलासा – गोण्डा
यूपी के गोंडा जिले में आज पुलिस ने चोरी करने वाले शातिर चोर का भंडाफोड़ कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बीते दिनों हुए कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यवसायी के घर चोरी हुयी थी जिसके बाद फोरेंसिक, डॉग स्क्वाड व अन्य टीमों के साथ कोतवाली पुलिस इस घटना के खुलासे के लिए लगायी गयी थी आज पुलिस ने लूट करने वाले अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके पास से 8,13,450 भारतीय मूल्य के नगद,व 32,750 मूल्य के नेपाली मुद्रा एक तमंचा व अन्य सामान बरामद किया है
ये वो शातिर चोर है जो गोंडा जिले में बीते दिनों व्यवसायी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई थी उन्ही के घर से चोरी कर फरार हो गए थे। फोरेंसिक , डॉग स्क्वाड व अन्य टीम के साथ कोतवाली पुलिस संयुक्त रूप से लगायी गयी थी आज पुलिस ने चोरी करने वाले दो शातिर चोर 1- संदीप कुमार उर्फ राममिलन 2- रोहित कुमार को कचेहरी स्टेशन से गिरफ्तार कर उनके पास से 8,13,450 भारतीय मुद्रा नगद, 32,740 नेपालि मुद्रा व एक तमंचा व अन्य चोरी का सामान बरामद किया है पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया की कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुयी व्यवसायी के घर चोरी की गयी थी इस मामले में स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस ने इस घटना में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है उनके पास नगद रुपये और चोरी किये हुए अन्य सामान बरामद किया गया है और अभियोग पंजिकृत कर जेल भेज दीया गया है ।।
रिपोर्ट अहमद हसन