हनुमान जयंती पर पूजा करने से मिलती है पापों से मुक्ति और होती हैं मनोकामनाएं पूरी – डॉ पुण्योदय मिश्रा
गोण्डा
हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास से नये साल की शुरुआत होती है और चैत्र पूर्णिमा को हिंदू नववर्ष के प्रारंभ के पश्चात पहली पूर्णिमा माना जाता है. इस दिन पवन पुत्र हनुमान का जन्म हुआ था. इसलिए लोग इस दिन को हनुमान जयंती के रूप में मनाते हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार यह दिन बहुत खास होता है. इस दिन व्रत रख कर पूजा-पाठ करने से पापों से मुक्ति मिलती है और भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी होती है.
इस अवसर पर गोण्डा के समाजसेवी सुदीप श्रीवास्तव और पम्मू श्रीवास्तव ने एक प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया
जिसमें डॉ पुण्योदय मिश्रा ने पहुंचकर कहाँ की हनुमान जयंती पर पूजा पाठ करने से मनुष्य को पापों से मुक्ति मिलती है और उनकी मनोकामनाएं पूरी होती है , और मनुष्य में सदैव सेवा का भाव होना चाहिये ,किसी जयंती वश सेवा का भाव न होकर हमेशा से उसके दिनचर्या में होना चाहिये ।
भंडारे के आयोजन समिति के सदस्य डॉ शेर बहादुर सिंह , के बी सिंह, रतन दीप , शिव शंकर सिंह , अजीत श्रीवास्तव , सौरभ ,राजू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।।
रिपोर्ट अहमद हसन