सोचिये भारतीय लोकतंत्र में जिस व्यक्ति को आपने अपने सबसे बड़े अधिकार यानी मताधिकार से उसे विधयाक बना दिया हो और वह व्यक्ति विधयाक बनने के बाद फाड़ देने ,चीर देने करने व जान से मारने की धमकी दे रहा हो तो ऐसे में प्रदेश का क्या हाल हो सकता है इस बात अंदाज़ा आप खुद ही लगा सकते हैं ।
जी हाँ आपने अबतक धमकियों की बातें बहुत सुनी होगी लेकिन आज हम जो सुनाएंगे वो महज धमकी ही नही बल्कि रिकार्डेड वीडियो पर जान से मारने व फाड़ डालने की धमकी दे रहा है
जी हाँ यह वीडियो पर जान से मारने की धमकी व गाली देने वाला शख्स कोई और नही बल्कि गैंसड़ी से पूर्व भाजपा विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू हैं जिनका वोटर्स को धमकी देते वीडियो वायरल हो रहा है दरअसल एक नुक्कड़ सभा में नेताजी भीड़ को देखते हुए गदगद हुए और अपना आपा खो बैठे और कहने लगे की
इस बार जिसने भी धोखा किया उसका बुरा हाल कर देंगे, फाड़ देंगे
बोले – हमारे चुनाव में गद्दारी किया था, मैंने माफ कर दिया, सोचा कि बोलोगे कि विधायक जी परेशान करेंगे,
बोले – इस बार किया तो एक एक का बुरा हाल कर देंगे और फाड़ देंगे
भाजपा ने पूर्व गैंसड़ी विधायक के बयान पर साधी चुप्पी,
गैंसड़ी नगर पंचायत से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा कर रहे थे पूर्व विधायक शैलू।
अब देखना होगा दंबग विधायक की इस घटिया हरकत पर पुलिस क्या कार्यवाही कर पाती है।
रिपोर्ट विशाल सिंह