बाराबंकी
थाना समाधान दिवस में शिकायत के निस्तारण को लेकर पैमाइश करनें पहुंचे कानूनगो और लेखपाल की मौजूदगी में विपक्षियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट की घटना का वीडियो वायरल पुलिस ने 2 महिला समेत 6 आरोपियों पर मारपीट से संबंधित केस दर्ज किया है।
बताते चले बाराबंकी के असन्द्रा थाना क्षेत्र के मिर्चिया गावं के निवासी पत्रकार ज़ुबैर का आरोप है कि, उनके गावं में गाटा संख्या 300 बैनामे की जमीन पर गावं के ही चेतराम, बसंते फूलन देवी समेत ललित कुमार अवैध कब्जा कर रहे है। जिसकी शिकायत समाधान दिवस में कई गयी। शिकायत का निस्तारण एस डी एम हैदरगढ़ के निर्देश पर पैमाइश करने कानूनगो वीरेंद्र सिंह व लेखपाल अब्दुल अहेद की टीम पहुचीं।
घात लगाकर बैठे आरोपियों ने पीड़ित ज़ुबैर व उसको बचाने आये दोनों भाइयों की लाठी डंडो से पीट-पीटकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस ने पीड़ितों को सीएचसी सिध्धौर इलाज के लिए भेज दिया साथ ही आरोपियों पर धारा 323, 504, 506 व 34 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर दिया।
#barabanki #uppolice #up #bjp