उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कई दिनों से मंडल के दौरे पर हैं। इसी क्रम में आज इनका हमीरपुर दौरा था। महोबा के रास्ते हमीरपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने मौदहा कस्बे की सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में वृक्षारोपण करते हुए सुमेरपुर पहुंचे जहाँ इन्होने कान्हा गोआश्रय स्थल पर गायों का तिलक कर गुड़ भी खिलाया। और मुख्यालय पहुँच कर पत्रकारों से बात करते हुए कहा की पूरा बुन्देलखण्ड विकास के मामले में नंबर एक पर हो इसका स्थलीय परिक्षण करने के लिए हम यहाँ पहुंचे हैं।
हमीरपुर मुख्यालय पहुँचने पर इन्होने भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता की, और कहा बुन्देलखण्ड विकास के पथ पर नंबर एक पर है सभी योजनाओं का यहाँ के लोगों को लाभ मिले इसका स्थलीय परिक्षण करने के लिए हम यहाँ पहुंचे हैं।
उपमुख्यमंत्री ने हमीरपुर भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा की हमारी सरकार प्रदेश में क़ानून का राज्य स्थापित करने के लिए कटिबध्य है। ऐसे में अतीक हो या कोई भी गुंडा माफिया हो हम अपनी पैरवी को मज़बूत रखते हुए सभी को सज़ा दिलाएंगे। हमने 6 – 6 माह में फांसी से लेकर उम्र कैद की सज़ा दिलाई है। बच्चों और महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध को रोका है। आज अपराधियों में प्रदेश सरकार और क़ानून का खौफ है।
संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट