रामपुर
सपा नेता आज़म खान का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,,
रामपुर सपा के क़द्दावर नेता मोहम्मद आजम खान ने जनता से अपील करते हुए कहा मुझ पर और मेरे परिवार पर, मेरे अपनो पर जो चार पांच सालों में जो ज़ुल्म हुए है वो किसी से छिपा नही है,, और आज जो हो रहा है आने वाले दिनों में हिंदुस्तान का गड़तंत्र इस पर नसीहत जरूर करेगा ।
हमारे बच्चो में काबलियत बहुत है पर उनके लिए आज कही जगह नही है,इस लिए मेरी अपील है कि आप जागरूक हो,,
आजम खान ने कहा कि मेरी जिंदगी और जिंदगी का
आलम एक आईने की तरह आपके सामने है,,आजम खान ने वीडियो में कहा कि हम अपनी और आने वाली कल की नस्लों के लिए कोई ऐसा नक्शा तैयार करें,,जिससे उनके आने वाले कल में उनके लिए बहुत आसानिया ना हो,, जिससे वो शक्तियों को सहन कर और एक आम जिंदगी गुजार सकें,,
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आज़म खान खाँ का वीडियो,,
रिपोर्ट सुरेश सिंह