December 10, 2023 |

BREAKING NEWS

मॉडर्न पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न


Listen to this article

गोण्डा के मॉडर्न पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव प्रबंधक डॉ शेर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया। मुख्य अतिथि श्री अखिलेश सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी गोण्डा व विशिष्ट अतिथि डॉ ऐ पी सिंह व डॉ पी के श्रीवास्तव रहे । मुख्य अतिथि ने कहा कि लक्ष्य तय करके ही विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई करनी चाहिए। जिसका लक्ष्य निर्धारित नहीं होता उसको मंजिल नहीं मिलती है। इसलिए लक्ष्य के साथ कठिन परिश्रम कर पढ़ाई की जाए तो सफलता स्वतः: ही मिल जाती हैं।

प्रबंधक डॉ शेर बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षा एक इंसान के जीवन मे बहुत अहमियत रखती है शिक्षा से ही मनुष्य के जीवन का सर्वांगीण विकास होता है । इसलिए जीवन मे अगर कुछ बनना है तो उसके लिए शिक्षा जरूरी है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगा कार्यक्रमों से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत कर सम्मान किया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी व प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

समारोह में श्री के बी सिंह, अनिल कुमार श्रीवास्तव, सुदीप कुमार श्रीवास्तव,ओमकार नाथ पाठक, हेमंत पाठक, अभय श्रीवास्तव, अमित पांडेय, पम्मू श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन अंजलि द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अखिलेश सिंह ने कहाँ की विद्यार्थियों को स्कूल में किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कार व देश भक्ति का पाठ भी पढ़ाया जाना चाहिए। इससे उनमें बचपन से ही देश भक्ति की भावना जागृत रहे जिससे बच्चों में देशभक्ति पैदा हो सके। प्रबंधक डॉ शेर बहादुर सिंह ने बालकों से मन लगा कर पढ़ाई करने व सफलता प्राप्त करने पर जोर दिया।


0
0

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.