प्रबंधक डॉ शेर बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षा एक इंसान के जीवन मे बहुत अहमियत रखती है शिक्षा से ही मनुष्य के जीवन का सर्वांगीण विकास होता है । इसलिए जीवन मे अगर कुछ बनना है तो उसके लिए शिक्षा जरूरी है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगा कार्यक्रमों से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत कर सम्मान किया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी व प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में श्री के बी सिंह, अनिल कुमार श्रीवास्तव, सुदीप कुमार श्रीवास्तव,ओमकार नाथ पाठक, हेमंत पाठक, अभय श्रीवास्तव, अमित पांडेय, पम्मू श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन अंजलि द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अखिलेश सिंह ने कहाँ की विद्यार्थियों को स्कूल में किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कार व देश भक्ति का पाठ भी पढ़ाया जाना चाहिए। इससे उनमें बचपन से ही देश भक्ति की भावना जागृत रहे जिससे बच्चों में देशभक्ति पैदा हो सके। प्रबंधक डॉ शेर बहादुर सिंह ने बालकों से मन लगा कर पढ़ाई करने व सफलता प्राप्त करने पर जोर दिया।